Google Assistant पर रिकॉर्ड और सुनी जाती हैं आपकी बातें , 'OK गूगल' से हो जाइये अलर्ट | Google User Privacy

2021-07-01 7

गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) से आप जो भी बातें करते हैं, उन बातों को कंपनी के कर्मचारी सुनते हैं.. गूगल ने भी इस बात को स्वीकार किया है... सूचना प्रौद्योगिकी पर शशि थरूर (Shashi Tharoor) की अध्यक्षता वाली संसद की स्थाई समिति में गूगल ने खुद ये बात मानी है... इतना ही नहीं, गूगल टीम ने यह भी माना कि कभी-कभी जब यूजर्स वर्चुअल असिस्टेंट (Virtual Assistant) का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तब भी उनकी बातचीत को रिकॉर्ड किया जाता है...